Subscribe Us

Loading...

रविश कुमार: का ब्लॉग RBI के गवर्नर पद के लिए इतिहास ~ News Extra Hindi

RBI के गवर्नर पद के लिए इतिहास के छात्र का चयन हुआ है। मैं इतिहास का छात्र रहा हूँ इसलिए काफ़ी उत्साहित हूँ। 



अगर मैं स्टूडियो में एंकरिंग न कर रहा होता तो मेरा चांस था। सूत्रों को पता लग गया था कि मैं गणित में फिसड्डी भी हूँ। 
पर तभी इतिहास के एक और छात्र का नाम किसी ने सरकार को सुझा दिया और मेरा पत्ता कट गया। शक्ति कांत दास जी को बधाई। मुझे पूरा भरोसा है कि वे अर्थशास्त्र में नोबेल पुरस्कार जीतने वाले इतिहास के पहले छात्र होंगे। 



वैसे एक वेकेंसी और है। अर्थशास्त्री सुरजीत भल्ला ने 
प्रधानमंत्री की आर्थिक सलाहकार परिषद की अंशकालिक 
सदस्यता से इस्तीफ़ा दे दिया है। वे अब CNN IBN के सलाहकार बन गए गए हैं।पहले लोग न्यूज़ चैनल छोड़ कर प्रधानमंत्री का सलाहकार बनते थे लेकिन सुरजीत भल्ला ने ट्रेंड बदला है। 



जब मीडिया के लिए अर्थव्यवस्था को मैनेज करना है तो क्यों न मीडिया में ही जाकर अर्थव्यवस्था को मैनेज किया जाए। पूर्व मुख्य आर्थिक सलाहकार अरविंद सुब्रमण्यम और रिज़र्व बैंक के गवर्नर उर्जित पटेल ने निजी कारणों से इस्तीफ़ा दिया है लेकिन मैं तो निजी कारणों से ज्वाइन करना चाहता हूँ। मुंबई रहने का बहुत मन है। गवर्नर बनकर ये शौक़ पूरा हो जाता। 


इसलिए भल्ला की जगह जो पद रिक्त हुआ है उसके लिए
कोई चाहे तो मेरा नाम सुझा सकता है। तीन मूर्ति में मेरी दिलचस्पी नहीं है। मैं सिर्फ आर्थिक मामलों में दिलचस्पी रखता हूँ। 


फ़ेसबुक पर आर्थिक मामलों को लेकर कई सौ पोस्ट लिखे हैं। जिन्हें मूल रूप में दूसरों ने लिखा था। आज सही में मिस कर गया। टेम्पो में बैठा रह गया और बगल से बस निकल गई! हिन्दी में लिखा है ताकि लोग मेरी बातों की गंभीरता को व्यंग्य में लें।

Post a Comment

0 Comments

X
Hello! Send your news or stories to us, we will publish it on the website with your name, even if you do not want to display your name in public so don't worry, your article will be published.
नमस्ते! अपना समाचार या कहानी हम तक भेजे हम आप के नाम के साथ वेबसाइट पर प्रकाशित करेंगे, यदि आप अपना नाम सार्वजनिक नहीं करना चाहते तो भी आप का लेख प्रकाशित किया जाएगा
Live Chat