भारत के विदेशमंत्रालय के प्रवक्ता ने एक रिपोर्ट में घोषणा की है कि पिछले पांच वर्षों के दौरान फ़ार्स खाड़ी के अरब देशों में भारत के 28 हज़ार 500 से अधिक मज़दूरी करने वाले लोग हताहत हुए हैं।
इर्ना की रिपोर्ट के अनुसार, शनिवार को भारत के विदेशमंत्रालय की ओर से जारी की जाने वाली रिपोर्ट में कहा गया है कि 2014 से 2016 के दौरान केवल सऊदी अरब में 12828 श्रमिक मारे गये जबकि संयुक्त अरब इमारात में लगभग 7 हज़ार 877 भारतीय मज़दूर मारे गये हैं।
सऊदी अरब में भारत के लगभग 30 लाख नागरिक रहते हैं जबकि इस देश में भारतीय श्रमिक की स्थिति बहुत ही दयनीय है और इनमें से काफ़ी लोग हिंसा, ग़लत रवैये और कफ़ीलों की यातनाओं सहित विभिन्न कारणों के परिणाम में अपनी जानों से हाथ धो चुके हैं
ज्ञात रहे कि हालिया वर्षों के दौरान सऊदी अरब में भारतीय श्रमिकों सहित विदेशियों के साथ सऊदी मालिकों और कफ़ीलों का हिंसक रवैया, इन भारतीयों के घरानों की गहरी चिंता का कारण बना है
आप हमसे गूगल प्लस इंस्टाग्राम फेसबुक यूट्यूब ट्विटर लिंकेडीन पर भी जुड़ सकते हैं
फ़ोटो साभार npr.org |
इर्ना की रिपोर्ट के अनुसार, शनिवार को भारत के विदेशमंत्रालय की ओर से जारी की जाने वाली रिपोर्ट में कहा गया है कि 2014 से 2016 के दौरान केवल सऊदी अरब में 12828 श्रमिक मारे गये जबकि संयुक्त अरब इमारात में लगभग 7 हज़ार 877 भारतीय मज़दूर मारे गये हैं।
सऊदी अरब में भारत के लगभग 30 लाख नागरिक रहते हैं जबकि इस देश में भारतीय श्रमिक की स्थिति बहुत ही दयनीय है और इनमें से काफ़ी लोग हिंसा, ग़लत रवैये और कफ़ीलों की यातनाओं सहित विभिन्न कारणों के परिणाम में अपनी जानों से हाथ धो चुके हैं
ज्ञात रहे कि हालिया वर्षों के दौरान सऊदी अरब में भारतीय श्रमिकों सहित विदेशियों के साथ सऊदी मालिकों और कफ़ीलों का हिंसक रवैया, इन भारतीयों के घरानों की गहरी चिंता का कारण बना है
साभार- Parstoday.com
आप हमसे गूगल प्लस इंस्टाग्राम फेसबुक यूट्यूब ट्विटर लिंकेडीन पर भी जुड़ सकते हैं
0 Comments