एक साइबर क्राइम की न्यूज़ प्रकाशित करने वाली वेबसाइट ने दावा किया है कि उत्तर प्रदेश का जिला बहराईच मोबाइल चोरी में नंबर एक पर है यहां हर रोज बहुत से फ़ोन चोरी होते हैं
जी हां आपने सही पढ़ा अपना बहराईच मोबाइल फोन बाइक चोरी में काफी आगे है अभी हाल ही में एक वेबसाइट ने यह दावा किया है
बहराईच में बढ़ा साइबर क्राइम
वेबसाइट ने ये भी दावा किया है कि जिला बहराईच में साइबर क्राइम बहुत ज्यादा है जैसे कि मोबाइल फ़ोन चोरी बाइक चोरी बिना ईडी कार्ड के सिम बेचना गैर कानूनी तरीके से मोबाइल पर सॉफ्टवेयर करना मोबाइल पर गैर कानूनी तरीके से कंट्री कोड अनलॉक करना या किसी सॉफ्टवेयर से छेड़ छाड़ करके मोबाइल फ़ोन पर सॉफ्टवेयर करना या फिर 10 परसेंट पैसे लेकर इंटरनेट से पैसे ट्रांसफर करना भलेही वो काला धन हो
इन दावों पर यकीन भी किया जासकता है इसमें भी तर्क हैं यकीन करने के अभी हाल ही की बात है बहराईच पुलिस के एसएसपी ने एक अभियान चलाकर काफी सारे मोबाइल बरामत किये थे जो बहराईच एसएसपी डॉ गौरव ग्रोवर खुद जिन पीड़ितों के मोबाइल फ़ोन चोरी हुई थे उन तक पौहचा रहे थे
क्या सच में बहराईच में गैर कानूनी तरीके से मोबाइल पर सॉफ्टवेयर होते हैं
ये दावे हैरान करने वाले हैं इसमें कोई नई बात नहीं है कई बार बहराईच के सुममय मॉल में साइबर क्राइम का छापा पर चुका है सुममय मॉल बहराईच पर गैर कानूनी तरीके से मोबाइल पर सॉफ्टवेयर करने के आरोफ लगे थे अभी साल छह महीने पहले की बात है बहराईच के सुममय मॉल में दिल्ली साइबर क्राइम ने छापा मारकर कई सारे लैपटॉप मोबाइल व नगद केस बरामद किए थे जो कि गैर कानूनी तरीके से काम कर रहे थे उसके अंदर
बहराईच में हो रही बाइक चोरी
अगर हम बाइक चोरी की बात करें तो ये अभी हाल ही में एक प्रकरण सामने आया था कैसरगंज के गांव गण्डारा के एक व्यक्ति साबिर खान की बाइक 3 साल पहले चोरी हुवी थी जो जिसका चालान अभी 7 सेप्टेंबर कोअयोध्या में हुआ इसकी जानकारी साबिर खान ने उत्तर प्रदेश पुलिस को ट्विटर पर दी और कार्रवाई करने को कहा उत्तर प्रदेश पुलिस ने भी तत्काल कार्रवाई करने को कहा
बीते हुए मई के महीने रमज़ान में बहराईच के सुमय्या मॉल के पास से 3 बाइक गायब हुवी थी
ऐसे बहुत से मामले हैं बाइक चोरी मोबाइल फोन चोरी से साइबर क्राइम के मामले जो उस वेबसाइट के दावे को सही साबित करती है
डिस्क्लेमर: इस लेख में व्यक्त किए गए विचार लेखक के निजी विचार हैं इस आलेख में दी गई किसी भी सूचना की सटीकता संपूर्णता व्यावहारिकता अथवा सच्चाई के प्रति NewsExtra.in उत्तरदायी नहीं है
✎
✎
✎
✎
सुचना:
लेखक या रिपोर्टर बनने के लिए संपर्क करें Thefakharpur@gmail.com ईमेल पर या यहाँ क्लिक करके फॉर्म भरें
0 Comments